लखनऊ की पिच को लेकर बवाल, लो-स्कोरिंग मैच के बाद प्रमुख सदस्य को दिखाया गया बाहर का रास्ता

Nitesh
लखनऊ की पिच पर काफी कम रन बने
लखनऊ की इस पिच पर काफी कम रन बने

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला काफी लो-स्कोरिंग रहा। इस मैदान में स्पिनर्स को काफी मदद मिली और इसी वजह से दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी मैच के बाद पिच की काफी आलोचना की। वहीं मैच के बाद पिच क्यूरेटर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला काफी लो स्‍कोरिंग रहा। कीवी टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद में एक चौके की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। दोनों ही टीमों के स्पिनर्स ने इस मुकाबले में अपना दबदबा बनाकर रखा। पिच से काफी ज्यादा टर्न मिल रही थी और यही वजह थी कि ये मैच आखिरी ओवर तक गया।

हार्दिक पांड्या ने की थी लखनऊ के पिच की आलोचना

मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस पिच की काफी आलोचना की। उन्होंने कहा था कि इस पिच ने हैरान कर दिया। हमने अब तक दो मैच खेले। मुझे मुश्किल पिच से परहेज नहीं है। मैं इसके लिए तैयार हूं। मगर यह दोनों विकेट टी20 के लिहाज से नहीं बने थे। ग्राउंड के क्‍यूरेटर्स को पहले ही पिच तैयार करनी चाहिए थी।

वहीं पिच को लेकर मचे बवाल के बीच अब क्यूरेटर को बाहर कर दिया गया है। एक रिपोर्ट में कहा गया,

मैच के तीन दिन पहले टीम मैनेजमेंट के आग्रह पर क्यूरेटर को नई पिच तैयार करने के लिए कहा गया था। हालांकि इतने कम समय में नई पिच को नहीं तैयार किया जा सकता है और इसी वजह से पिच स्लो हो गई।

Quick Links

Edited by Nitesh