अगर किसी ने साथ दिया होता तो वॉशिंगटन सुंदर मैच जिता देते, मोहम्मद कैफ ने की ऑलराउंडर की तारीफ

Nitesh
वॉशिंगटन सुंदर ने मुकाबले में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की
वॉशिंगटन सुंदर ने मुकाबले में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे मोहम्मद कैफ काफी ज्यादा प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि अगर एक या दो बल्लेबाजों ने वॉशिंगटन सुंदर का साथ दिया होता तो फिर टीम इंडिया ये मुकाबला जीत जाती।

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 176/6 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 155/9 का ही स्कोर बना पाई। वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।

वॉशिंगटन सुंदर ने खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठाया - कैफ

कैफ ने वॉशिंगटन सुंदर के पारी की काफी तारीफ की है। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मेरे हिसाब से जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की। अगर एक या दो बल्लेबाज उनके साथ और होते तो फिर ये मैच काफी करीब जा सकता था। सभी बल्लेबाज आउट होते चले गए लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने पूरी तरह से एक बल्लेबाज की तरह खेला। सुंदर को पता है कि सभी दिशाओं में शॉट्स कैसे खेले जाते हैं। पहली गेंद पर ही उन्होंने रिवर्स स्वीप किया। उन्हें पता है कि बल्लेबाजी कैसे की जाती है क्योंकि चेन्नई में वो क्लब क्रिकेट में ओपन करते हैं।'

कैफ ने आगे कहा 'टी20 क्रिकेट में सातवें नंबर पर अर्धशतक लगाना काफी मुश्किल है, क्योंकि आपके पास गेंदें ज्यादा नहीं बची होती हैं। उन्होंने यहां पर 26 गेंद पर 50 रन बनाए। हर एक फॉर्मेट में वो खुद को मिले मौके का फायदा उठा रहे हैं।'

Quick Links