शुभमन गिल को ड्रॉप करके पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में किया जा सकता है शामिल, तीसरे टी20 को लेकर आई प्रतिक्रिया

Nitesh
New Zealand v India - ODI: Game 2
New Zealand v India - ODI: Game 2

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरे टी20 मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को खिलाया जा सकता है। वसीम जाफर के मुताबिक शुभमन गिल को ड्रॉप करके पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

शुभमन गिल की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में उनका प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। दो मैचों में वो केवल 18 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं। पृथ्वी शॉ बेंच पर बैठे हुए हैं और इसी वजह से उन्हें भी मौका मिल सकता है। हालांकि इसके लिए शुभमन गिल को ड्रॉप करना पड़ेगा।

पृथ्वी शॉ काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं - वसीम जाफर

वसीम जाफर के मुताबिक तीसरे टी20 मैच में शुभमन गिल को पृथ्वी शॉ रिप्लेस कर सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने कहा 'अगर भारतीय टीम को बदलाव करना होगा तो फिर वो शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं। इसकी वजह ये है कि वो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं और टी20 क्रिकेट के लिए एकदम परफेक्ट हैं। राहुल त्रिपाठी और इशान किशन से मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं।'

वहीं एक और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पृथ्वी शॉ को अपनी प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में पुरानी ओपनिंग जोड़ी को ही बरकरार रखा जाएगा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक पृथ्वी शॉ को अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इशान किशन और शुभमन गिल को ड्रॉप नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आप पृथ्वी शॉ को खिलाएंगे तो फिर वो या तो रन बनाएंगे या नहीं बनाएंगे। अगर वो रन बनाते हैं तो फिर ठीक है और अगर नहीं बनाते हैं तो फिर क्या ?

Quick Links