पृथ्वी शॉ को एक बार फिर नहीं मिलेगा मौका, तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन का पूर्व क्रिकेटर ने किया ऐलान

पृथ्वी शॉ को आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है
पृथ्वी शॉ को आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने एक बार फिर पृथ्वी शॉ को इस प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक पृथ्वी शॉ को अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इशान किशन और शुभमन गिल को ड्रॉप नहीं किया जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज समापन की तरफ है। बुधवार को अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम को ही सीरीज में जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा। देखा जाए तो दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच रहेगा। पिछले मैच में जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज में बराबरी की थी लेकिन वह भी एक मुश्किल जीत रही थी। इस बार बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरने वाली टीम को जीत मिलने की संभावना ज्यादा रहेगी।

पृथ्वी शॉ को नहीं मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग इलेवन का चयन किया। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से इशान किशन और शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा जाएगा। पृथ्वी शॉ को अभी और इंतजार करना होगा। इसके दो बड़े कारण हैं। अगर आप पृथ्वी शॉ को खिलाएंगे तो फिर वो या तो रन बनाएंगे या नहीं बनाएंगे। अगर वो रन बनाते हैं तो फिर ठीक है और अगर नहीं बनाते हैं तो फिर क्या ?

आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में एकसाथ नहीं खिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये एकदम फ्लैट विकेट होगी और इसी वजह से एक स्पिनर को ड्रॉप करके उमरान मलिक को खिलाया जाएगा। उन्हें पिछले मैच के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications