दूसरे टी20 मैच के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से किया गया बाहर, पूर्व ओपनर ने चुनी टीम

Nitesh
आकाश चोपड़ा ने पृथ्वी शॉ को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया है
आकाश चोपड़ा ने पृथ्वी शॉ को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया है

न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर आकाश चोपड़ा ने पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ को इस मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 176/6 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 155/9 का ही स्कोर बना पाई। वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।

अब दोनों टीमों के बीच लखनऊ में होने वाला दूसरा मैच निर्णायक हो गया है। अगर भारतीय टीम को इस सीरीज में बने रहना है तो फिर ये मुकाबला हार-हाल में जीतना होगा। इसी वजह से टीम इंडिया वापसी की पूरी कोशिश करेगी।

दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम में नहीं होगा कोई बदलाव - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान दूसरे टी20 मुकाबले का प्रीव्यू किया। उन्होंने इस दौरान पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल नहीं किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ का चयन प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए क्योंकि इशान किशन का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक हार्दिक पांड्या और टीम मैनेजमेंट उसी प्लेइंग इलेवन को बरकरार रख सकते हैं।

दूसरे टी20 मुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

इशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

Quick Links

Edited by Nitesh