राहुल द्रविड़ ने की ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी, वीडियो हुआ वायरल

चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ (बीसीसीआई ट्विटर)
चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ (बीसीसीआई ट्विटर)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवम्बर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम नेट अभ्यास में जुटी हुई है। टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ भी खुद का पूरा अनुभव खिलाड़ियों के साथ लगा रहे हैं और मेहनत कर रहे हैं। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें राहुल द्रविड़ बल्लेबाजों को ऑफ़ स्पिन खिला रहे हैं।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें राहुल द्रविड़ खुद नेट्स पर ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं। फैन्स ने भी इस वीडियो को खासा पसंद किया है। कई कमेंट्स में कोच के इस काम को शानदार बताया गया है। राहुल द्रविड़ अपने समय में जब खेलते थे, तो ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी ही किया करते थे। हालांकि वह ज्यादा गेंदबाजी करते हुए कभी नहीं दिखे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम में कुछ युवा चेहरे भी दिखेंगे। श्रेयस अय्यर अपना डेब्यू करेंगे, इसकी पुष्टि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले ही कर दी है। विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच में रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह रहाणे कप्तानी करेंगे। दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली लौट आएँगे।

रोहित शर्मा के कार्यभार को मैनेज करने के लिए दोनों टेस्ट मैचों से आराम दिया गया है। वह टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान थे। सीरीज में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप किया था। अब टेस्ट क्रिकेट में रहाणे और कोहली की कप्तानी देखने लायक रहेगी। बल्लेबाजी में पहले टेस्ट के दौरान चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के कन्धों पर पूरी जिम्मेदारी रहेगी। शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल को बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए देखा जा सकेगा।

भारतीय टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा, श्रीकर भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा (विराट कोहली दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़ेंगे)

Quick Links