राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

राहुल द्रविड़ और विराट कोहली (Photo Credit - BCCI)
राहुल द्रविड़ और विराट कोहली (Photo Credit - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल द्रविड़ ने कहा है कि इस टेस्ट मैच को जीतना काफी अच्छा रहा। कानपुर में हम करीब आकर जीत से दूर रह गए थे लेकिन इस बार कोई गलती नहीं की।

भारतीय टीम ने मुंबई टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया। मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर भारत ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 167 रन पर सिमट गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से भारतीय टीम ने ये सीरीज 1-0 से अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम की जीत को लेकर राहुल द्रविड़ का बयान

राहुल द्रविड़ ने भारत को मिली जबरदस्त जीत के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मैच को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

विनिंग नोट पर टेस्ट सीरीज को खत्म करना काफी शानदार रहा। हम कानपुर में काफी करीब आ गए थे लेकिन वो एक विकेट नहीं ले पाए थे। इस जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है। कानपुर में मैच ड्रॉ होने से सब निराश थे लेकिन इस मुकाबले में खिलाड़ियों ने मौके का पूरा फायदा उठाया। कुछ सीनियर प्लेयर टीम में नहीं थे लेकिन युवा खिलाड़ियों ने उनकी अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि जीत के लिए 540 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 56.3 ओवर में सिर्फ 167 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाये थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 62 रनों पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी भारत ने 276/7 के स्कोर पर घोषित की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now