INDvNZ, दूसरा टी20: कॉलिन मुनरो के बेहतरीन शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को हराया

न्यूजीलैंड ने राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को 40 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर आ गई है। न्यूजीलैंड ने मैन ऑफ़ द मैच कॉलिन मुनरो के बेहतरीन शतक की बदौलत 196/2 का बढ़िया स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 156/7 का स्कोर ही बना सकी। मुनरो एक साल में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और कोलिन मुनरो ने धुआंधार शतक लगाया। पहले विकेट के लिए उन्होंने मार्टिन गप्टिल (45) के साथ 105 और तीसरे विकेट के लिए टॉम ब्रूस (18) के साथ 56 रनों की साझेदारी निभाई। मुनरो ने 58 रनों में 109 रनों की पारी खेली और 7 चौकों के साथ 7 छक्के भी लगाये। भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए और 53 रन देकर एक विकेट लिया। युजवेंद्र चहल ने भी 36 रन देकर एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट ने शिखर धवन (1) और रोहित शर्मा (5) को आउट कर दिया। तीसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर (23) के साथ 54 रन जोड़े, लेकिन तीन गेंद के अंदर भारत को दो झटके लगे और स्कोर 67/4 हो गया। इसके बाद विराट कोहली ने एमएस धोनी के साथ 56 रन जोड़े, लेकिन लक्ष्य भारत की पहुंच से काफी दूर जा चुकी थी। कोहली ने अपना 18वां अर्धशतक लगाया और 42 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान कोहली ने टी20 में 7000 रन पूरे किये। धोनी ने अंत में 37 गेंदों में 49 रन बनाये, लेकिन अपने अर्धशतक से चूक गए। ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और भारतीय टीम 20 ओवर में 156 रन ही बना सकी। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 7 नवम्बर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। संछिप्त स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 196/2 (कोलिन मुनरो 109*, मार्टिन गप्टिल 45) भारत: 156/7 (विराट कोहली 65, एमएस धोनी 49, ट्रेंट बोल्ट 4/34)