दोनों टीमों के कुछ सीनियरों की अनुपस्थिति एक बाद भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच दिलचस्प रहा है। पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए बढ़त हासिल की है। दूसरा मैच अब शुक्रवार को होना है। ऐसे में एक बार फिर से दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में पीछे है, इसलिए उनके ऊपर दबाव ज्यादा होना चाहिए। न्यूजीलैंड की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है। भारतीय टीम इसे जीतते हुए सीरीज पर कब्जा करने का भरपूर प्रयास करेगी।
न्यूजीलैंड के लिए पिछले मैच में मार्टिन गप्टिल और चैपमैन ने बेहतरीन फॉर्म दर्शाई थी। वहीँ भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव सबसे आगे रहे थे। इस मैच में भी इन खिलाड़ियों पर उम्मीद होगी। कीवी टीम को डैरिल मिचेल से भी खासी उम्मीदें रहेंगी। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और मिचेल सैंटनर के ऊपर कीवी टीम के लिए बेहतर करने का जिम्मा रहेगा। वहीँ भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, रवि अश्विन और अक्षर पटेल के ऊपर जिम्मेदारी रहेगी। दोनों टीमों के लिए मैच अहम रहेगा। मनोवैज्ञानिक बढ़त भारतीय टीम के पास है।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार
New Zealand
टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, मार्क चैपमैन, रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, लोकी फर्ग्युसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
पिच और मौसम की जानकारी
रांची के JSCA स्टेडियम में ज्यादा मैच नहीं हुए हैं लेकिन पिच में बल्लेबाजों के लिए मदद रहने की संभावना है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने के बारे में सोचकर बल्लेबाजी करनी होगी क्योंकि बाद में ओस का प्रभाव रहेगा। दूसरी पारी में बल्लेबाजी ज्यादा आसान रहेगी। 180 तक का स्कोर खड़ा करने के बाद मैच को बचाया जा सकता है।
IND vs NZ दूसरे टी20 का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। हॉटस्टार इस्तेमाल करने वाले यूजर इसको वहां देख सकते हैं।