भारत ने कुछ ओवर पुरानी गेंद के साथ ही डाले थे कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के अंतिम विकेट ने टिककर टीम के लिए बेहतरीन काम किया और मैच ड्रॉ समाप्त हो गया। भारतीय टीम ने नई गेंद उपलब्ध होने के बाद कुछ समय लगा दिया। इसे लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न ने हैरानी जताई है। वॉर्न ने कहा कि उपलब्ध होने के बाद भी भारत ने नई गेंद नहीं ली। इसे देखकर हैरान हूँ।अपने ट्विटर हैंडल पर वॉर्न ने कहा कि बहुत हैरानी की बात है कि भारत ने उपलब्ध होने पर नई गेंद नहीं ली। अजीब बात है कि वे लाईट में अभी भी पुरानी गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं और ओवर खत्म हो रहे हैं। मैच समाप्त होने के करीब एक बार फिर से वॉर्न ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या नई गेंद उपलब्ध होने पर पुरानी गेंद के साथ फेंके गए 4 ओवर एक महत्वपूर्ण मोड़ होंगे और न्यूजीलैंड को रुकने दिया जाएगा या इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और भारत जीत जाएगा।Shane Warne@ShaneWarneVery surprised India didn’t take the new ball when it was available !!!! Strange they are still bowling with the old ball as light and overs running out !!!!!! Thoughts ?3:39 AM · Nov 29, 2021244073Very surprised India didn’t take the new ball when it was available !!!! Strange they are still bowling with the old ball as light and overs running out !!!!!! Thoughts ?वॉर्न के ट्वीट के मायने इसलिए भी थे क्योंकि न्यूजीलैंड के लिए अंतिम विकेट बल्लेबाजी कर रहा था। भारत के पास नई गेंद लेने का विकल्प था लेकिन इसे बाद में लिया गया। यह भी हो सकता था कि उपलब्ध होते ही नई गेंद के साथ आने पर टीम इंडिया को अंतिम विकेट मिल जाता। कुछ अन्य लोगों ने भी अजिंक्य रहाणे के इस निर्णय की आलोचना की है।Shane Warne@ShaneWarneWill the 4 overs bowled with the old ball when the new ball was available be a turning point and allowed NZ to hang on or it won’t matter and India win ???4:13 AM · Nov 29, 2021146340Will the 4 overs bowled with the old ball when the new ball was available be a turning point and allowed NZ to hang on or it won’t matter and India win ???उल्लेखनीय है कि कीवी टीम के लिए रचिन रविन्द्र और एजाज पटेल ने अंतिम विकेट के रूप में बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद खेली। बाद में खराब लाईट के कारण मैच का समय नहीं बढाया जा सका। इस तरह कीवी टीम मैच बचाने में सफल रही। भारतीय टीम के पास मैच में जीत दर्ज करने का मौका था लेकिन रचिन रविन्द्र ने 91 गेंदों का सामना कर नाबाद 18 रन की पारी खेली।