युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शानदार डेब्यू को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस अय्यर ने डेब्यू करते हुए अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगा दिया। श्रेयस अय्यर ने कहा कि वो इन दो दिनों को अपनी पूरी जिंदगी में नहीं भूल पाएंगे।
श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अय्यर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आए और शुरूआत में थोड़ा समय लेने के बाद उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया। उन्होंने रन गति को कम नहीं होने दिया।
श्रेयस अय्यर ने अपनी शतकीय पारी से बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने अपने इस शतक की बदौलत कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। वहीं डेब्यू में शतक जड़ने वाले वो तीसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने। डेब्यू में ये चौथा सबसे तेज शतक है। श्रेयस अय्यर से पहले ये कारनामा आखिरी बार भारतीय टीम की तरफ से पृथ्वी शॉ ने किया था।
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी इस शानदार शुरूआत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्हें अपना टेस्ट कैप महान सुनील गावस्कर से मिला और उसके बाद उन्होंने शानदार पारी भी खेली। इसको लेकर बयान देते हुए उन्होंने पर ट्विटर पर लिखा,
सुनील गावस्कर से टेस्ट कैप मिलने से लेकर मैदान में जाकर शतक बनाने तक सबकुछ काफी खास रहा। मैं इन दो दिनों जीवन भर याद रखूंगा। इतने प्यार और शुभकामनाओं के लिए सबको बधाई।
आपको बता दें कि भारतीय टीम की पहली पारी 345 रनों पर समाप्त हुई। श्रेयस अय्यर के शतक के अलावा रविन्द्र जडेजा और शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाए। कीवी टीम ने जवाब में बेहतरीन शुरुआत की है।