भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कानपूर टेस्ट के पहले दिन आउट होने वाली गेंद को लेकर कहा कि वह उस गेंद को नहीं पढ़ सके क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कानपुर में इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग मिलेगी। गिल ने 93 गेंदों में 52 रन बनाए लेकिन पहले दिन के दूसरे सत्र में तेज गेंदबाज काइल जैमिसन का शिकार बन गए। वह अच्छे टच में नजर आ रहे थे।
गिल ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह सब परिस्थितियों को पढ़ने के बारे में है, खासकर लंच के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आने के बाद गेंद रिवर्स होने लगी। आपको परिस्थितियों को पढ़ना होगा, मैं उस गेंद को नहीं पढ़ पा रहा था जिसने मुझे आउट किया क्योंकि मुझे उम्मीद नहीं थी कि गेंद इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग हो जाएगी।
शुभमन गिल ने कीवी गेंदबाज काइल जेमिसन की तारीफ की और कहा कि मुझे लगता है जैमिसन ने आज काफी अच्छी गेंदबाजी की। नई गेंद के साथ उनका पहला स्पैल बेहतरीन रहा। उन्होंने मुझे और मयंक को काफी अच्छी जगहों पर गेंदबाजी की। जब मैं लंच के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आया, तो वह ओवर टॉप था।
भारतीय ओपनर ने यह भी कहा कि मैंने भारत ए और अपनी राज्य टीम के लिए ओपनिंग की है। मैंने मध्यक्रम में भी खेला है। जब आप ओपनिंग करते हैं या मध्यक्रम में खेलते हैं, तो थोड़ा सा बदलाव आता है। तकनीकी चीजों के बजाय मानसिक पक्ष अहम है।
गौरतलब है कि कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के कुछ बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। मयंक अग्रवाल जल्दी आउट हो गए लेकिन शुभमन गिल ने टिककर खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की और 52 रन बनाए। उनके बाद डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने धाकड़ खेल दिखाया। वह 75 रन बनाकर नाबाद रहे। रविन्द्र जडेजा भी 50 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया ने पहले दिन 4 विकेट पर 258 रन बनाए।