न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। पहले टी20 मैच में धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव को टेस्ट मैच के लिए टीम में लेने की खबर सामने आई है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 नवम्बर से कानपुर में शुरू होगा। सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए सबसे लम्बे प्रारूप में नहीं खेला है लेकिन उन्होंने छोटे प्रारूप में धाकड़ खेल के दम पर बड़े प्रारूप में जगह बनाई है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल करने को लेकर अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने कुल 77 मैचों में 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 14 शतकीय पारियां उनके बल्ले से निकली है। इसके अलावा 26 अर्धशतक भी उन्होंने लगाए हैं। दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए मुंबई के लिए उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। इसके बाद वह मुंबई की टीम के लिए एक बड़ा नाम बनकर सामने आई। आईपीएल से उनको और ज्यादा नाम मिला। मुंबई इंडियंस में खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनको टीम इंडिया में शामिल किया गया और एक वर्ल्ड कप में खेलने का मौका भी मिला।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कुछ अहम नाम नहीं खेलेंगे। पहले टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली रेस्ट पर रहेंगे। वहीँ रोहित शर्मा दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैचों से बाहर रहेंगे। वह भी रेस्ट पर रहेंगे। ऐसे में अजिंक्य रहाणे को पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। देखना होगा कि मुख्य खिलाड़ियों के बगैर भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा।