भारत ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया, टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की

India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

भारत ने न्यूजीलैंड को कोलकाता में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 73 रन से हराते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 18वें ओवर में 111 रन बनाकर आउट हो गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इस बीच इशान किशन 21 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए और ऋषभ पन्त 4 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। हालांकि दूसरे छोर पर रोहित शर्मा ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए फिफ्टी जड़ी। वह 31 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने क्रमशः 25 और 20 रन की पारी खेली। अंतिम समय में दीपक चाहर ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंद में 21 रन बनाए और टीम का कुल स्कोर 7 विकेट पर 184 रन तक पहुँचाया। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत रही। डैरिल मिचेल 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स बिना खाता खोले आउट हो गए। यहाँ से टीम की वापसी मुश्किल हो गई। हालांकि मार्टिन गप्टिल ने आकर्षक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 36 गेंद में 51 रन बनाए लेकिन अन्य बल्लेबाज टीम के लिए अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। कीवी टीम 111 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 और हर्षल पटेल ने 2 विकेट चटकाए, इस तरह से टीम इंडिया ने सीरीज का अंतिम मैच भी जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर

भारत: 184/7

न्यूजीलैंड: 111/10

Quick Links

Edited by Naveen Sharma