मुंबई टेस्ट (IND vs NZ) में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 276/7 पर घोषित कर दी और भारत ने पहली पारी के आधार पर 540 रन का विशाल लक्ष्य कीवी टीम के खिलाफ रखा है। भारत के लिए पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) ने दूसरी पारी में निचले क्रम में जबरदस्त बल्लेबाजी की और महज 26 गेंदों में 41 रन जड़कर नाबाद रहे और भारत की बढ़त को 500 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। अक्षर ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े।
अक्षर पटेल की इस आक्रामक पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली और उनमें से कुछ को हमने अपने इस आर्टिकल में शामिल किया है।
(अपुन को टुकु टुकु खेलने नहीं आता)
(ए बापू तारी बैटिंग कमाल छे)
(अगर अक्षर पटेल अंग्रेज या ऑस्ट्रेलियाई होते, तो उन्हें पहले से ही सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर चिल्लाने लगते।)
(विराट कोहली के साथ क्या हो रहा है। वह पहले की तरह रन स्कोर करने में संघर्ष क्यों कर रहे हैं। उन्होंने 35 रन बनाने में 100 मिनट लिए लेकिन अक्षर पटेल ने महज 20 मिनट में गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 40 रन बना लिए)
(न्यूजीलैंड के गेंदबाज अक्षर पटेल से पूछते हुए)
(खुद तो 50 मार नहीं पाए, लेकिन अक्षर पटेल बस 9 रन दूर था, और पारी घोषित कर दी)
(कोहली को अक्षर पटेल के अर्धशतक का इन्तजार करना चाहिए था, बस उन्हें 6 गेंदों की जरूरत थी)
(अक्षर पटेल सरदार वल्लभ भाई पटेल के बाद दूसरे बेस्ट पटेल हैं।)