सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल करने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

शायद इस बार वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं
शायद इस बार वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल जांघ में खिंचाव के कारण दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने अपनी वेबसाईट पर इसकी पुष्टि की है।

केएल राहुल कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मैचों में खेले थे। तीसरे मुकाबले में वह अंतिम इलेवन का हिस्सा नहीं थे। अब उनको चोट से ठीक होने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाना होगा। वहीँ उनकी जगह अब टीम में सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड दौरे के लिए भी टेस्ट टीम में शामिल किया था। हालांकि वहां उनको खेलने का मौका नहीं मिला था। एक बार फिर उनको टीम में शामिल करने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(सूर्यकुमार यादव इसके हकदार हैं, वह इंग्लैंड दौरे पर थे और शायद 5वां टेस्ट खेल सकते थे..लेकिन स्थगित कर दिया...श्रेयश अय्यर भी हक़दार, इन दोनों के साथ खेलने का समय आ गया है)

(सूर्यकुमार यादव ने कुछ समय पहले रणजी ट्रॉफी में खेलना छोड़ दिया था, उनको टेस्ट टीम में लिया गया है, आईपीएल का प्रदर्शन आपको टेस्ट टीम में भी जगह दिला सकता है)

(न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। राहुल जांघ में खिंचाव के कारण बाहर हो गए हैं)

(केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को क्यों लिया गया है)

(न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न विराट कोहली, न रोहित शर्मा, न केएल राहुल, न जसप्रीत बुमराह)

(केएल राहुल अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए एनसीए में रिहैब से गुजरेंगे)

Quick Links