पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में वो एक बदलाव देखना चाहते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को इस मैच में वो गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जानी चाहिए क्योंकि वो हार्दिक पांड्या का विकल्प हैं। उन्होंने कहा,
मैं एक बदलाव चाहता हूं और वो ये है कि वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराना चाहिए। उनको गेंदबाजी कराना काफी जरूरी है क्योंकि हम कोशिश नहीं कर रहे हैं। हम हार्दिक पांड्या के विकल्प की तलाश कर रहे हैं और वेंकटेश अय्यर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हो सकते हैं। एक ऑलराउंडर को तभी बनाया जा सकता है जब वो ऑलराउंड काम करे। वो बैटिंग भी करे और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी करे। जिस नंबर पर हम वेंकटेश अय्यर को बल्लेबाजी करा रहे हैं उस पर बैटिंग नहीं आएगी। 10 में से 9 बार उन्हें 10 से ज्यादा गेंदे खेलने का मौका ही नहीं मिलगा। इसलिए उनसे दो, तीन और अगर संभव हो तो चार ओवर गेंदबाजी कराना जरूरी है।
वेंकटेश अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया अपना डेब्यू
आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। उनसे गेंदबाजी तो नहीं कराई गई और बल्लेबाजी में वो सिर्फ चार रन ही बना सके। आईपीएल में वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए ओपन करते हैं लेकिन इस मुकाबले में उन्हें फिनिशर के तौर पर खिलाया गया।
वेंकटेश अय्यर से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में गेंदबाजी नहीं कराई गई और इससे हर कोई हैरान है। उन्हें टीम में छठे गेंदबाजी ऑप्शन के तौर पर लिया गया है लेकिन इसके बावजूद उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई।