जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम के लिए वो किसी भी पोजिशन पर बैटिंग करने और गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं।
वेंकटेश अय्यर ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। उनसे गेंदबाजी तो नहीं कराई गई और बल्लेबाजी में वो सिर्फ चार रन ही बना सके। आईपीएल में वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए ओपन करते हैं लेकिन इस मुकाबले में उन्हें फिनिशर के तौर पर खिलाया गया।
मैं खुद को दिए गए रोल को अच्छी तरह से निभाने की कोशिश करूंगा - वेंकटेश अय्यर
हालांकि वेंकटेश अय्यर का कहना है कि वो किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं। उन्होंने कहा,
राहुल द्रविड़ सर की कोचिंग में खेलना काफी शानदार है और मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं। एक क्रिकेटर के तौर पर आपको काफी फ्लेक्सिबल होना पड़ता है। मुझे जो भी रोल दिया जाएगा मैं उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। मैं किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी या फिर कभी भी गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं। भारतीय दर्शकों के सामने खेलना काफी शानदार होता है और फैंस को दोबारा ग्राउंड में देखकर काफी अच्छा लगा।
आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2021 में धमाकेदार खेल दिखाने के कारण ही वेंकटेश अय्यर को भारतीय स्क्वॉड में चुना गया है। अय्यर ने आईपीएल में 10 मैचों में चार अर्धशतक जड़ते हुए 370 रन बनाये थे। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करने की भी काबिलियत दर्शाई थी। अय्यर के ही शानदार प्रदर्शन के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी।
अब वेंकटेश अय्यर उसी तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए भी करना चाहेंगे और टीम में अपनी जगह पुख्ता करने की कोशिश करेंगे।