अजिंक्य रहाणे का लगातार फ्लॉप खेल जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन भी यही हुआ। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे महज 4 रन बनाकर पगबाधा आउट होकर मैदान से बाहर चले गए। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रहाणे के आउट होने का बड़ा कारण बताया है।
लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि रहाणे खेलते समय यह तय नहीं कर पाते कि मुझे फ्रंटफुट पर खेलना है या बैकफुट पर। अगर आपके पैर जमीन पर टिके रहते हैं तो आप क्रीज से खेलने को मजबूर हो जाते हैं। जरा देखिए कि आज अजिंक्य रहाणे कैसे आउट हुए। अजिंक्य रहाणे के साथ मुख्य समस्या प्रारंभिक चरण है, जिसे हम "बेबी स्टेप" भी कहते हैं। यदि बेबी स्टेप पैर के अंगूठे या एड़ी पर पड़ता है, तो आपका पैर फंस जाता है। उस स्थिति से आप बिल्कुल भी हिल नहीं सकते। इसलिए रहाणे अक्सर बैक फुट पर फुल डिलीवरी खेलते हैं।
लक्ष्मण ने स्ट्राइक रोटेट करना भी अहम माना। उन्होंने कहा कि अगर आप स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहते हैं, तो बड़े शॉट खेलने पर मजबूत हो जाते हैं। भारतीय परिस्थितियों में आप स्पिनरों के खिलाफ डिफेन्स, चौके और छक्कों पर ही निर्भर नहीं हो सकते। स्ट्राइक रोटेशन काफी अहम है।
उल्लेखनीय है कि अजिंक्य रहाणे जिस गेंद पर आउट हुए, उससे ठीक पहले वाली गेंद पर कवर ड्राइव से चौका प्राप्त किया था। इसके बाद वह अगली गेंद पर आउट होकर चले गए। उनके फुटवर्क को लेकर लक्ष्मण ने अहम बातें कही।
कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन बनाकर घोषित कर दी। न्यूजीलैंड की टीम को 284 रनों का लक्ष्य दिया गया। इस तरह भारतीय टीम ने दबाव बनाने के उद्देश्य से कीवी टीम को दिन के अंतिम दिन खेलने के लिए बुलाया और विल यंग को आउट कर दिया। कीवी टीम का स्कोर चौथे दिन दूसरी पारी में 1 विकेट पर 4 रन था।