भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर विल यंग का विकेट गंवा दिया है। पांचवें दिन के खेल में कीवी टीम को अभी 280 रन और बनाने हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड टीम की मानसिकता को लेकर प्रेडिक्शन किया है। वसीम जाफर का कहना है कि कीवी टीम पांचवें दिन ड्रॉ कराने के उद्देश्य से बल्लेबाजी करेगी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए जाफर ने कहा कि 275 रन अंतिम दिन बनाना हमेशा मुश्किल होता है। भारतीय टीम को यह पता था इसलिए शायद उन्होंने पारी घोषित कर दी। अगर न्यूजीलैंड रनों के लिए जाती है, तो वे (भारत) खुश होंगे। इससे उन्हें विकेट लेने का अवसर मिलेगा।वसीम जाफर ने आगे कहा कि इस तरह की पिच में अगर कोई सिर्फ डिफेन्स करने के लिए जाता है, तो मुश्किल होती है। भारत को मालूम है कि न्यूजीलैंड की टीम ड्रॉ के लिए खेलेगी। इससे बल्लेबाज के पास तीन से चार फील्डर होंगे और यहाँ से न्यूजीलैंड के लिए मैच डाउन लग रहा है।BCCI@BCCIAnd that's Stumps on Day 4. #TeamIndia got to bowl four overs with a key breakthrough. Scorecard - bit.ly/IndvNZ1stTest #INDvNZ @Paytm4:52 AM · Nov 28, 20213584183And that's Stumps on Day 4. #TeamIndia got to bowl four overs with a key breakthrough. Scorecard - bit.ly/IndvNZ1stTest #INDvNZ @Paytm https://t.co/u1UkkjjUR9इससे पहले चौथे दिन के खेल में कीवी टीम ने भारत के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को मुश्किल में ला दिया था। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 51 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर से टीम के लिए संकटमोचक का काम किया और 65 रन की पारी खेली। गर्दन में चोट के बाद भी बल्लेबाजी के लिए आए रिद्धिमान साहा ने भी धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धशतक जमाया। इस तरह भारत ने 7 विकेट पर 234 रन के कुल स्कोर पर पारी घोषित कर न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद भारत ने एक विकेट भी हासिल कर लिया।