न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की तरफ से के एस भरत (KS Bharat) ने विकेटकीपिंग की। ऋद्धिमान साहा कीपिंग के लिए मैदान में नहीं आए और उनकी जगह के एस भरत विकेटों के पीछे जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। के एस भरत को विकेटकीपिंग करता हुआ देखकर हर कोई हैरान है। सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों के एस भरत कीपिंग कर रहे हैं, जबकि वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं थे।
ऋद्धिमान साहा ने दूसरे दिन 57 ओवर फील्डिंग की थी। हालांकि तीसरे दिन की शुरूआत से ही के एस भरत कीपिंग करते हुए देखे गए। साहा मैदान में नहीं दिखे। वहीं बीसीसीआई ने ट्वीट करके बताया कि आखिर क्यों साहा इस मैच में कीपिंग नहीं कर रहे हैं और उनकी जगह के एस भरत क्यों ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
बीसीसीआई ने के एस भरत के कीपिंग करने की वजह बताई
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा "ऋद्धिमान साहा पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उन्हें गर्दन में थोड़ी शिकायत है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और उनके प्रोग्रेस को मॉनिटर कर रही है। के एस भरत उनकी अनुपस्थिति में कीपिंग का जिम्मा संभालेंगे।"
के एस भरत ने खेल के तीसरे दिन एक कैच भी पकड़ा और इसके जरिए भारतीय टीम को पहली सफलता मिली। के एस भरत ने अश्विन की गेंद पर विल यंग का कैच पकड़ा जो काफी खतरनाक साबित हो रहे थे।
के एस भरत की अगर बात करें तो उनका फर्स्ट क्लास में रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने 78 मैचों में 4238 रन बनाए हैं और इस दौरान 9 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। के एस भरत ने विकेटकीपिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे।