कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंतिम समय में कीवी टीम को एक गलती भारी पड़ गई। 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर विल यंग और टॉम लैथम उतरे। रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पगबाधा की अपील होने पर अम्पायर ने विल यंग को आउट दे दिया। इसके बाद यंग ने अपने साथी टॉम लैथम के साथ बात करते हुए रिव्यू लेने का निर्णय लिया लेकिन इस बीच रिव्यू के लिए निर्धारित 15 सेकंड का समय जा चुका था। बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा लेकिन वह नॉट आउट थे।
कीवी टीम की दूसरी पारी का तीसरा ओवर अश्विन डाल रहे थे और यह घटना ओवर की अंतिम गेंद पर घटी। गेंद ऑफ़ स्टंप की दिशा में टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्लेबाज विल यंग के पैर से लगी। इस पर जोरदार अपील हुई और अम्पायर ने बल्लेबाज को आउट दे दिया। यंग ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े साथी बल्लेबाज टॉम लैथम से रिव्यू लेने के लिए पूछा। उनकी चर्चा चलती रही और 15 सेकंड का समय निकल गया। बल्लेबाज ने रिव्यू का इशारा किया लेकिन उन्हें बताया गया कि अब समय निकल गया है और आप रिव्यू नहीं ले सकते। आपको पवेलियन लौटना पड़ेगा।
बल्लेबाज विल यंग पवेलियन चले गए लेकिन जब रिप्ले में वापस देखा गया तो वह नॉट आउट थे। गेंद ज्यादा टर्न लेकर लेग स्टंप को छोड़ते हुए बाहर निकल रही थी। अगर सही समय पर बल्लेबाज ने रिव्यू लिया होता तो कीवी टीम को एक विकेट नहीं गंवाना पड़ता।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन के स्कोर पर घोषित की। कीवी टीम को 284 रन का लक्ष्य मिला। दिन के अंतिम समय में न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 4 रन बनाए। उन्हें अब 280 रन पांचवें दिन के खेल में बनाने होंगे। मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद की जा सकती है।