टॉस की अहमियत आज के समय में हर प्रारूप में काफी बढ़ गयी है। हाल ही में हमने टी20 वर्ल्ड कप में देखा कि किस तरह टॉस जीतने वाली टीमों को ज्यादातर मैचों में जीत हासिल हुयी, वहीं भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अहम मुकाबलों में टॉस हारने की कीमत चुकानी पड़ी। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत टॉस के मामले में बहुत ही भाग्यशाली रहा और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तीनों ही मुकाबलों में टॉस जीते। भारत के लगातार टॉस जीतने पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने भी हैरानी जताई। उन्होंने मजाक में पूछा कि क्या टॉस वाले सिक्कों में कोई सीक्रेट चिप है।
पूर्णकालिक टी20 कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में, रोहित शर्मा ने तीनों टॉस जीते और भारत ने सीरीज 3-0 से जीत ली। भारत ने पहले दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की और अंतिम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्लीन स्वीप पूरा किया।
ज़हीर खान ने टॉस को लेकर ट्विटर पर लिखा,
अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि भारत ने हालिया सीरीज में तीन में से तीन टॉस जीते। क्या करेंसी नोटों की तरह ही सिक्कों में भी सीक्रेट चिप होती है? मजाक कर रहे हैं, क्या आप ऐसे और दुर्लभ पलों को याद कर सकते हैं? केवल क्रिकेटर ही जवाब दे सकते हैं।
टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे रोहित शर्मा
टी20 सीरीज में भारत की अगुवाई करने वाले रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। लगातार क्रिकेट खेल रहे इस खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज से ब्रेक की मांग की थी, जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार करते हुए, उन्हें आराम दिया।
रोहित के जोड़ीदार केएल राहुल भी मांशपेशियों खिचांव के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में पहले टेस्ट में पारी की शुरुआत करते हुए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की जोड़ी नजर आ सकती है।