पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपना पहला मैच हार गई। भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की। हालांकि अब पाकिस्तान अपनी इस हार को पचा नहीं पा रहा है और उनके पूर्व खिलाड़ियों ने अंपायरों पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। मोहम्मद नवाज की गेंद को नो बॉल करार दिए जाने को पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर्स ने सही नहीं ठहराया है। पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम के मुताबिक मैदान पर मौजूद अंपायर्स को थर्ड अंपायर की सलाह लेनी चाहिए थी।
दरअसल पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज गेंदबाजी करने के लिए आए। भारत को आखिरी तीन गेंद पर 13 रन चाहिए थे और विराट कोहली ने एक जबरदस्त छक्का उनके खिलाफ लगा दिया। वहीं इस गेंद को अंपायरों ने नो बॉल भी करार दिया। गेंद कोहली की कमर के ऊपर थी और जब उन्होंने आपत्ति जताई तो अंपायर्स ने इसे नो बॉल करार दिया।
अंपायरों को थर्ड अंपायर से पूछना चाहिए था - वसीम अकरम
हालांकि पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स को लगता है कि ये नो बॉल नहीं थी। ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरन पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा 'इसमें विराट कोहली की कोई गलती नहीं है। कोई भी प्लेयर अंपायर से इस बारे में पूछता है। आपके पास जब टेक्नॉलजी है तो जाकर उसका प्रयोग कीजिए। बिना बात के क्यों फैसला दे रहे हैं। ये दोनों सबसे अनुभवी अंपायर हैं। मुझे लगा कि ये नो बॉल नहीं था लेकिन अगर आप स्लो मोशन में देखें तो फिर ये नो बॉल लगा। इसलिए तकनीक का प्रयोग हम कर सकते हैं।'
वहीं वकार यूनिस ने इस बारे में कहा 'अगर आप रीप्ले देखें तो अंपायर पहले छक्के को देख रहा था। जब विराट कोहली ने पूछा तब जाकर उन्होंने नो बॉल दिया। जबकि उन्हें पहले ही इसका इशारा करना चाहिए था।'