बारिश के कारण पिच पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर, आशीष नेहरा ने दी प्रतिक्रिया 

आशीष नेहरा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद जताई
आशीष नेहरा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद जताई

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (IND vs SA) का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इस स्थिति को दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा बताया। नेहरा के मुताबिक बारिश के चलते पिच में अधिक नमी होगी जिसके चलते गति कम मिलेगी और बाउंस अच्छा होगा। पिच में नमी के चलते दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, खासकर कि ऑलराउंडर वियान मुल्डर को इसका अधिक फायदा मिलेगा।

इससे पहले रविवार को सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने धीमी पिच का अच्छा फायदा उठाया और टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे।

क्रिकबज पर आशीष नेहरा ने कहा,

मुख्य बात यह है कि जब ग्राउंड्समैन सुबह कवर हटाएंगे तो वे खेल शुरू होने के काफी पहले ऐसा करेंगे और अगर उस समय धूप होगी तोा आपको फ़र्क़ देखने को मिल सकता है। अन्यथा, हमने पहले बात की थी कि हम इस सतह पर अधिक गति और उछाल देख सकते हैं - जो मुझे लगता है कि अब नहीं आएगा। वास्तव में, हमने नमी कम होने के बारे में बात की थी लेकिन अब उसके बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने आगे कहा,

दक्षिण अफ्रीका के दृष्टिकोण से स्थितियां अच्छी हो सकती हैं। उन्हें फिर से वह नमी मिलेगी। रबाडा और मार्को जानसेन जैसे तेज गेंदबाज, जो उछाल का उपयोग करते हैं, किसी भी सतह पर सफल होते हैं लेकिन मुल्डर जैसे ऑलराउंडर को विशेष रूप से यहाँ अधिक लाभ मिलेगा।

लुंगी एनगीडी ने पिच को लेकर जताई थी निराशा

लुंगी एनगीडी मेजबान टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे
लुंगी एनगीडी मेजबान टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे

इस टेस्ट में अब भारत के सभी तीन विकेट लेने वाले लुंगी एनगीडी ने भी पहले दिन के खेल के बाद पिच को लेकर निराशा जाहिर की थी। उन्होंने पिच से स्विंग ना मिलने की बात कही थी और इसी वजह से टीम के गेंदबाजों को अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ा था। iol.co.za. के हवाले से एनगीडी ने कहा,

सच कहूं तो हमें सुबह की पिच से ज्यादा उम्मीद थी। मुझे और स्विंग की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिर हमें अपनी योजना बदलनी पड़ी। आपको वास्तव में अपनी लेंथ के साथ सटीक होना होगा; यदि आप बहुत छोटी लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं, तो यह बल्लेबाजों को समय देता है, लेकिन यदि आप बहुत आगे करेंगे तो वे आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications