पार्ल में खेले गए पहले वनडे के बाद दूसरे मैच (IND vs SA) में भी भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) काफी महंगे साबित हुए और उनके निरंतर खराब प्रदर्शन के कारण बाहर किये जाने की मांग हो रही है। इस बीच भुवी को साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का समर्थन मिला है, जिन्होंने इस गेंदबाज का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है और टीम में सभी को उनकी क्वालिटी का पता है।
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में शानदार खेल दिखाया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली और भारतीय टीम सीरीज में हार मिली। सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में भुवनेश्वर कुमार भारतीय गेंदबाजी की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए और इस मैच में भी महज 8 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 67 रन खर्च किये और कोई सफलता नहीं हासिल की।
भुवी भाई को लेकर हम चिंतित नहीं हैं - ऋषभ पंत
मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भुवनेश्वर कुमार के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा,
एक टीम के रूप में, हम हमेशा सुधार करना चाहते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि भुवी भाई के बारे में बहुत अधिक चिंता है क्योंकि निश्चित रूप से हम लंबे समय के बाद वन डे खेल रहे हैं, इसलिए हम बस मोमेंटम हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। जाहिर है, हम सीरीज हारने के बाद निराश हैं लेकिन साथ ही हम अपनी गलतियों से सीखना चाहते हैं।
उन्होंने आगे शार्दुल ठाकुर और वेंकटेश अय्यर को लेकर कहा,
शार्दुल ने नीचे आकर दोनों मैचों में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, यह हमारे एक सकारात्मक चीज है। वेंकटेश अय्यर ने आज गेंदबाजी की, कई सकारात्मक चीजें हैं, जो इस सीरीज में हम देख सकते हैं।
इससे पहले ऋषभ पंत (85) और केएल राहुल (55) की शानदार पारियों की मदद से भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 287/6 का स्कोर खड़ा किया। निचले क्रम में शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः नाबाद 40 और 25 रन की पारियां खेली।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने जानेमन मलान (91) और डी कॉक (78) की पारियों की मदद से 3 विकेट खोकर 288/3 का स्कोर बनाकर 7 विकेट से मैच जीतने में कामयाबी हासिल की।