बॉक्सिंग डे टेस्ट में अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाये जाने को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

हनुमा विहारी या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में खिलाया जा सकता है
हनुमा विहारी या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में खिलाया जा सकता है

26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर सभी के मन में भारतीय कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस दौरान पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भारतीय टीम को पहले टेस्ट में निश्चित तौर पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने की सलाह दी।

जाफर ने इसके पीछे 2018 में प्रोटियाज टीम के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में बड़े टोटल बना पाने में भारतीय टीम की असफलता का तर्क दिया है। उस दौरे में भारतीय गेंदबाजों ने तीनों ही टेस्ट में 20 विकेट चटकाए थे लेकिन फिर भी भारत को 2-1 से सीरीज में हार मिली थी।

जाफर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की कठिन परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए, बल्लेबाजी को मजबूत करने की जरूरत है और चार गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन का चुनाव किया है। जाफर ने ट्विटर पर लिखा,

भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका में छह पारियों में केवल एक बार 250+ बनाया और यही कारण है कि हम सभी 3 टेस्ट में 20 विकेट लेने के बावजूद सीरीज हार गए। ऐसे में अतिरिक्त बल्लेबाज जरूरी है। मैं 7+4 के साथ जाऊंगा जिसमें बुमराह, शमी, सिराज और अश्विन 4 गेंदबाज होंगे। #SAvsIND

भारत की बल्लेबाजी चिंता का विषय है - वसीम जाफर

वसीम जाफर के मुताबिक भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा किया है लेकिन टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा,

भारतीय गेंदबाज अपनी टीम को गेम में रखेंगे। भारतीय तेज गेंदबाजी अब काफी अनुभवी है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के पास काफी अनुभव है। भारत का ऑलराउंड गेंदबाजी आक्रमण है।
मैं कहता रहा हूं कि अगर भारत 400 से अधिक का स्कोर बनाता है, तो इस बात की अधिक संभावना है कि वह मैच जीतेगा। हमारा गेंदबाजी आक्रमण उच्च स्तर का है। बल्लेबाजों के लिए स्कोर बोर्ड पर स्कोर लगाने की चुनौती है। यह एक समस्या रही है।

Quick Links