श्रेयस अय्यर को तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपने खेल में सुधार करना होगा, पूर्व भारतीय ओपनर की बड़ी प्रतिक्रिया 

श्रेयस अय्यर ने पहले टी20 मैच में कुछ अच्छे शॉट खेले थे
श्रेयस अय्यर ने पहले टी20 मैच में कुछ अच्छे शॉट खेले थे

पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपनी बल्लेबाजी में सुधार लाना होगा। अय्यर पिछले कुछ समय से तेज गेंदबाजों के खिलाफ परेशानियों में नजर आये हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच (IND vs SA) में उन्होंने 27 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन बनाये थे लेकिन ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।

आईपीएल 2022 में भी तेज गेंदबाजों ने छोटी गेंदों के माध्यम से श्रेयस को परेशान किया था। उन्होंने तेज गेंदबाजों की 176 गेंदों में 138.06 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। हालांकि इस दौरान वह सात बार आउट भी हुए। साफ तौर पर पता चलता है कि उन्हें अभी अभी अपनी बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है।

वसीम जाफर ने स्पिन गेंदबाजों के अय्यर को मजबूत माना है लेकिन तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने सुधार की गुंजाईश बताई। उन्होंने महसूस किया कि अगर अय्यर को टॉप 4 में बल्लेबाजी करनी है तो उन्हें तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी बाउंड्री हिटिंग में सुधार करने की जरूरत है और उन्होंने कहा कि अगर उनके पास शॉट होते तो कुछ और रन आ सकते थे। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान जाफर ने कहा,

आप जानते हैं कि जब श्रेयस फंस जाते हैं, तो वह विकेट में काफी ज्यादा मूव करते हैं। वह बाहर जाते हैं और ऑफ साइड की तरफ पहुंचना चाहते हैं। या फिर तेज गेंदबाजों के खिलाफ बहुत अधिक चौके या छक्के लगाते हुए नहीं देखेंगे। उन्होंने शम्सी पर आक्रमण किया और बाद में इशान किशन ने केशव महाराज के खतरे को संभाला।

भविष्य के लिए उन्हें कुछ शॉट विकसित करने होंगे - वसीम जाफर

पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि अगर श्रेयस अय्यर लम्बे समय के लिए कामयाब होना चाहते हैं तो उन्हें तेज गेंदबाजों के खिलाफ कुछ शॉट विकसित करने होंगे। जाफर ने कहा,

भविष्य को देखें, उसे कुछ ऐसे शॉट विकसित करने होंगे जिससे वह तेज गेंदबाजों पर भी हावी हो सके। वह टॉप 4 में बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसा नहीं है है कि नीचे खेलने आते हों। इसलिए उन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा, खासकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ बाउंड्री हिटिंग। वह पारी थोड़ी और अच्छी हो सकती थी। अगर वह इस पारी में कुछ और चौके लगाते तो 10-15 रन और आ जाते।

Quick Links