भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को रांची में खेला जाएगा। पहले मैच में जीत दर्ज करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बढ़त बनाई है। मेहमान टीम के पास इस मैच में जीत दर्ज पर सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया के लिए यह एक चुनौती वाला मैच रहेगा। भारतीय टीम के लिए स्थिति करो या मरो वाली है।
टीम इंडिया का टॉप क्रम पिछले मैच में फ्लॉप रहा था। उनको इस क्षेत्र में सुधार करना होगा। मध्य क्रम भी खास नहीं कर पाया था। संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने तेज बल्लेबाजी की थी। वहीँ दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए टेम्बा बवुमा के अलावा अन्य खिलाड़ी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। मेहमान टीम की गेंदबाजी भी सुदृढ़ नज़र आ रही है। भारतीय टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीँ मेहमान टीम का प्रयास भी जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाते हुए अजेय बढ़त हासिल करने का होगा। जिस टीम का खेल बेहतर होगा, उसी की जीत होगी और रणनीति की भी एक अहम भूमिका रहने वाली है।
संभावित एकादश
India
शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, इशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, आवेश खान
South Africa
टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी, तबरेज़ शम्सी
पिच और मौसम की जानकारी
रांची में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। ओस की भूमिका को देखते हुए कहा जा सकता है कि लक्ष्य का पीछा करना आसान होगा। पहले खेलने वाली टीम को 280 से 300 रनों का स्कोर हासिल करने के बारे में सोचना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।