भारतीय टीम (Indian Team) ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से मिले 279 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट पर हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने नाबाद शतकीय पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने सबसे पहले क्विंटन डी कॉक का विकेट गंवाया। वह 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मलान दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। वह 25 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम ने शतकीय भागीदारी की। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। हेंड्रिक्स 74 और मार्करम 79 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से रन गति पर असर पड़ा। हेनरिक क्लासेन ने 30 रन बनाए। धीमी गति की गेंदों के सामने मिलर खास नहीं कर पाए और 34 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट पर 278 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए भारत ने शिखर धवन का विकेट जल्दी गंवा दिया। वह 13 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद शुभमन गिल भी 28 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। किशन ने छक्कों की झड़ी लगाते हुए तेजी से बल्लेबाजी की। हालांकि उनका दुर्भाग्य रहा कि शतक के करीब जाकर आउट हो गए। इशान किशन ने 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 84 गेंदों में 93 रन बनाए। अय्यर ने जिम्मेदारी से खेलते हुए एक छोर संभालकर रखा और अंत तक टिके रहे। वह शतक जड़ने में सफल रहे। अय्यर 113 और संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम इंडिया ने 46वें ओवर में 3 विकेट पर 282 रन बनाकर मैच जीत लिया।