Create

इशान किशन के छक्कों की बारिश को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

इशान किशन ने शानदार पारी खेली (फोटो - BCCI)
इशान किशन ने शानदार पारी खेली (फोटो - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर सीरीज में भी बराबरी हासिल कर ली।

भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रनों की पारी खेली। वहीं इशान किशन के 84 गेंदों में आए 93 रन काफी चर्चा में रहे। उन्होंने इस पारी के दौरान चौके कम और छक्के ज्यादा लगाए। किशन ने 4 चौके और 7 छक्के जमाए। उनकी पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

Some 90's are better than hundred well played guru..❤️#Ishankishan

(कुछ 90 रन शतक से बेहतर होते हैं)

Sensational batting by #ShreyasIyer #Ishankishan . Outstanding Victory today. #IndvsSAodi

(इशान किशन और श्रेयस अय्यर की सनसनीखेज बल्लेबाजी, भारत की उत्कृष्ट जीत)

(अय्यर और इशान किशन की शानदार पारियां)

India Win .. Well played #ShreyasIyer & #IshanKishan. Played a great knock in do or die game . #INDvSA #INDvsSA . https://t.co/q2dcRTxehY

(करो या मरो वाले गेम में शानदार पारियां)

(एक ऐसी जीत जिस पर भारत को गर्व होना चाहिए)

Unbelievable batting from Ishan & Shreyas! Quality in Indian batting runs deep, that’s for sure! Great win @BCCI team india #INDvSA #ShreyasIyer #ishankishan

(श्रेयस अय्यर और इशान किशन की अविश्वसनीय बल्लेबाजी, भारतीय बल्लेबाजी में गहरी क्वालिटी है और यह निश्चित है)

What a win 🇮🇳👑Well Played #ShreyasIyer & #ishankishan https://t.co/ZAkmsLpIOR
What a fabulous innings by #IshanKishan and what an elegant Century by #ShreyasIyer. Congratulations Team India on winning the 2nd ODI against South Africa by 7 wickets and leveling the 3-match ODI series 1-1. #INDvSA

(इशान किशन की शानदार पारी और श्रेयस अय्यर की शानदार सेंचुरी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे 7 विकेट से जीतने और 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 1-1 से बराबर करने पर टीम इंडिया को बधाई)

Well Played Ishan Kishan in 2nd ODI at Ranchi. Shreyas Iyer reaction when Ishan Kishan hitting sixes be like🔥What a match, great win for Team India 🙏..#IshanKishan #shreyasiyer #INDvsSA#Ranchi #INDvSA #TeamIndia https://t.co/d3wI7wEewZ

(आज इशान किशन को गंभीर और श्रेयस अय्यर को द्रविड़ की तरह महसूस किया)

Dominant performance by #shreyasiyer and #ishankishan in #INDvsSA #INDvSA

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment