दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन गेंदबाजी में अच्छा रहा। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।
पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 7 विकेट पर 278 रन बनाए। दो बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने 38 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किये। सिराज की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली। लोगों ने उनको बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर वर्ल्ड कप में भेजने की मांग भी की।
(सिराज आईसीसी वनडे क्रिकेटर अवॉर्ड के लिए आ रहे हैं)
(शमी को लाओ और सिराज को स्टैंडबाय में रखो)
(आज सिराज की गेंदबाजी आग की तरह थी)
(सिराज का शानदार स्पेल)
(सिराज बुमराह का एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट होंगे)
(टी20 वर्ल्ड कप में सिराज हर्षल पटेल से बेहतर गेंदबाज हैं)
(सिराज ने अपने अंतिम छह ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए)
(मोहम्मद सिराज का अविश्वसनीय प्रदर्शन)
(सिराज टी20 वर्ल्ड कप में क्यों नहीं हैं)