भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने बढ़त हासिल की है। इस मैच में जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम का लक्ष्य सीरीज पर कब्जा जमाने का रहेगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम को सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है। उनके लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला है। पिछले मैच में घास वाली पिच पर अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए थे और टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शानदार दिखाई दे रही है। गेंदबाजी भी बेहतरीन रही, तो दक्षिण अफ्रीका के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। वहीँ दक्षिण अफ़्रीकी टीम को बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। उनके पास गेंदबाजी में कुछ दिग्गज नाम हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों सटीक होने पर टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। मेहमान टीम के लिए मुकाबला कहीं से भी आसान नहीं कहा जा सकता है।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर
South Africa
टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, राइली रूसो, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, वेन पार्नेल
पिच और मौसम की जानकारी
गुवाहाटी में बारिश का प्रभाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में पिच से तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मूवमेंट हो सकती है। मैच आगे बढ़ने के साथ बैटिंग आसान होगी। पहले खेलने वाली टीम को 180 से ज्यादा रन बनाने की तरफ देखना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे मुकाबला शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिज्नी-हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।