सूर्यकुमार यादव के 22 गेंदों में 61 रनों के बाद ट्विटर हुआ जाम, धमाकेदार प्रतिक्रियाएँ आई

सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बैटिंग की (Photo - BCCI)
सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बैटिंग की (Photo - BCCI)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी तेज बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी धाकड़ रहता है। सूर्यकुमार की धुआंधार पारी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में 3 विकेट पर 237 रन बनाए। उन्होंने 22 गेंदों में 61 रनों की धाकड़ पारी खेली। उनके साथ विराट कोहली ने भी तेजी से बैटिंग की और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। इस तरह की धाकड़ बैटिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। ट्विटर पर सूर्यकुमार यादव को लेकर शानदार बातें कही गईं।

(एक ही फोटो में पहली पारी के हाईलाइट्स)

(आज रात सूर्यकुमार यादव अविश्वसनीय थे)

SKY in post-match presentation today.#INDvsSA #SuryakumarYadav https://t.co/tYOPKHbh1V

(पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में सूर्यकुमार यादव)

i think Suryakumar Yadav got that magic bat from chain kulii ki main kulii#INDvsSA #SuryakumarYadav

(मुझे लगता है कि चेन कुली की मेन कुली से सूर्यकुमार यादव को जादुई बैट मिला है)

#SuryakumarYadav अपने दिन पर दुनिया के किसी भी गेंदबाज को, किसी भी पिच पर, ग्राउंड के किसी भी कोने में मारने का टैलेंट रखते हैं. गज़ब टैलेंट. बेधड़क बल्लेबाज. @YUVSTRONG12 के बाद सही मायने में कोई क्लीन हिटर मिला है टीम इंडिया को. ऐसा मेरा मानना है! #IndiavsSouthAfrica
Star of the show tonight is undoubtedly #SuryakumarYadav 🔥🔥🔥What a breathtaking display of batting from SKY tonight. 🤩🥰😍Top Class stuff from the best batter in T20Is.❤❤❤#SuryakumarYadav #SAvsIND #TeamIndia #BCCI @surya_14kumar https://t.co/tKjs0IbmeS

(आज के स्टार सूर्यकुमार यादव हैं, टॉप क्लास बैटिंग)

सूर्याकुमार यादव t- 20 क्रिकेट के अब तक के सबसे खतरनाक बल्लेबाज। #SuryakumarYadav
Surya raat me bhi chamka hai🔥🏏....#SuryakumarYadav #IndiavsSouthAfrica
After AB Devillers,Dilshan I haven't seen anyone batting the way SKY bats.For me SKY is probably the only Mr. 360° of Cricket!#INDvsSA #SuryakumarYadav #Mr360

(एबी डी विलियर्स और दिलशान के बाद मैंने किसी को सूर्यकुमार यादव की तरह बैटिंग करते नहीं देखा)

क्यों पड़े हो चक्कर में।सूर्या भैया स्ट्राइकर पे। #INDvsSA #SuryakumarYadav https://t.co/pdbTdfqnXf

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
5 comments