सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी तेज बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी काफी धाकड़ रहता है। सूर्यकुमार की धुआंधार पारी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में 3 विकेट पर 237 रन बनाए। उन्होंने 22 गेंदों में 61 रनों की धाकड़ पारी खेली। उनके साथ विराट कोहली ने भी तेजी से बैटिंग की और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। इस तरह की धाकड़ बैटिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। ट्विटर पर सूर्यकुमार यादव को लेकर शानदार बातें कही गईं।
(एक ही फोटो में पहली पारी के हाईलाइट्स)
(आज रात सूर्यकुमार यादव अविश्वसनीय थे)
(पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में सूर्यकुमार यादव)
(मुझे लगता है कि चेन कुली की मेन कुली से सूर्यकुमार यादव को जादुई बैट मिला है)
(आज के स्टार सूर्यकुमार यादव हैं, टॉप क्लास बैटिंग)
(एबी डी विलियर्स और दिलशान के बाद मैंने किसी को सूर्यकुमार यादव की तरह बैटिंग करते नहीं देखा)