भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SA) निर्णायक मोड़ पर है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाना है। सीरीज इस समय बराबरी पर है और अंतिम मैच को जीतने वाली टीम ही ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी। टीम इंडिया ने पिछले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन फॉर्म दिखाई है। गेंदबाजों ने भी अंतिम समय में अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपना काम बखूबी किया।
दक्षिण अफ़्रीकी टीम के टॉप क्रम को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। हालांकि बैटिंग में टीम ने अच्छा किया है लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया है। ऐसे में हर विभाग को मिलकर काम करना होगा। टीम इंडिया ने पिछले मैच में जीत हासिल की है, ऐसे में उनके हौसले बुलंद होंगे। दोनों टीमों के लिए मुकाबला आसान नहीं कहा जा सकता है। जिस टीम का प्रदर्शन धाकड़ होगा, उसकी जीत होनी है।
संभावित एकादश
India
शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, इशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
South Africa
केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, ब्योर्न फॉर्चुइन
पिच और मौसम की जानकारी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मौसम में हल्की ठंड होगी, इससे गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। शाम के समय ओस का प्रभाव भी काफी देखने को मिलेगा। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही रहेगा। बाउंड्री छोटी होने के कारण इस मैदान पर 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने के बारे में सोचना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।