भारतीय टीम (Indian Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने 2-1 से इस सीरीज को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने गेंदबाजी में ही दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया था।
कुलदीप यादव ने पहले 4 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। इसके बाद शुभमन गिल ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों की पारी खेली। हालांकि दुर्भाग्य रहा कि वह अर्धशतक नहीं बना पाए। उनकी पारी को लेकर ट्विटर पर बेहतरीन प्रतिक्रियाएँ आई।
(अन्य प्रारूप की तुलना में शुभमन गिल वनडे प्रारूप में बेहतर हैं)
(शुभमन गिल अच्छा खेले लेकिन जिस फिफ्टी के हकदार थे, उससे चूक गए)
(शुभमन गिल के 49 भी अच्छे हैं, मुझे गर्व है)
(शुभमन गिल ने क्लास दिखाते हुए अगले आईसीसी वर्ल्ड कप में अपनी जगह सुरक्षित कर ली)
(मुझे इस तरह का आत्मविश्वास चाहिए जो शुभमन गिल ने सीरीज जीत के लिए जरूरी मैच में दिखाया...वह हमेशा मुझे स्ट्रोकप्ले से चकित करते हैं, यह नहीं सोच सकता कि किसी भी खिलाड़ी ने जरूरी मैच में मास्टरक्लास का निर्माण किया हो। अपने अगले असाइनमेंट पर अच्छी तरह से जाएं)
(शुभमन गिल खास टैलेंट हैं)
(शुभमन गिल ने अच्छा कार्य किया, हालांकि वह अर्धशतक से एक रन चूक गए)
(शुभमन गिल 49 रन आउट हो गए, उनके लिए बुरा लग रहा है)
(शुभमन गिल क्या क्लास खिलाड़ी हैं)