Create

शुभमन गिल की धाकड़ पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

3rd One Day International: India v South Africa
3rd One Day International: India v South Africa

भारतीय टीम (Indian Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने 2-1 से इस सीरीज को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने गेंदबाजी में ही दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया था।

कुलदीप यादव ने पहले 4 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। इसके बाद शुभमन गिल ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों की पारी खेली। हालांकि दुर्भाग्य रहा कि वह अर्धशतक नहीं बना पाए। उनकी पारी को लेकर ट्विटर पर बेहतरीन प्रतिक्रियाएँ आई।

@movieman777 Indian future star Shubman gill 💯.2023 World Cup ke baad shubman gill playing 11 me humesha rahega in Odi and in test
Shubman gill is better in ODI than other formats.

(अन्य प्रारूप की तुलना में शुभमन गिल वनडे प्रारूप में बेहतर हैं)

Shubman Gill misses out on a well deserved 50. Well played!#INDvSA #INDvsSA #IndvsSAodi

(शुभमन गिल अच्छा खेले लेकिन जिस फिफ्टी के हकदार थे, उससे चूक गए)

SHUBMAN GILL 49 ITS OKAY @ShubmanGill WELL PLAYED I'M SO MUCH PROUD OF YOU❤️🧿

(शुभमन गिल के 49 भी अच्छे हैं, मुझे गर्व है)

SHUBMAN GILL 49 ITS OKAY @ShubmanGill WELL PLAYED I'M SO MUCH PROUD OF YOU❤️🧿

(शुभमन गिल ने क्लास दिखाते हुए अगले आईसीसी वर्ल्ड कप में अपनी जगह सुरक्षित कर ली)

I need type of confidence in life like how I hav with Shubman Gill in a must win match nd in series. He always amazes me with strokeplay, cannot think f any player who produces masterclass in must win either in domestic or in intern'l. Go well on ur next assignment. #Shubmangill

(मुझे इस तरह का आत्मविश्वास चाहिए जो शुभमन गिल ने सीरीज जीत के लिए जरूरी मैच में दिखाया...वह हमेशा मुझे स्ट्रोकप्ले से चकित करते हैं, यह नहीं सोच सकता कि किसी भी खिलाड़ी ने जरूरी मैच में मास्टरक्लास का निर्माण किया हो। अपने अगले असाइनमेंट पर अच्छी तरह से जाएं)

Shubman Gill is a special talent.

(शुभमन गिल खास टैलेंट हैं)

Shubman Gill done well his job today, He just missed out his fifty by 1 runs, But well played. #INDvSA https://t.co/nMq1U8w2uC

(शुभमन गिल ने अच्छा कार्य किया, हालांकि वह अर्धशतक से एक रन चूक गए)

Feeling Sad for Shubman Gill 😔Out in 49 .#Shubmangill #INDvSA 3rd ODI.

(शुभमन गिल 49 रन आउट हो गए, उनके लिए बुरा लग रहा है)

Shubman Gill What a class player🔥🔥Well Played man👍 @ShubmanGill Keep Rocking😎😊 #INDvSA

(शुभमन गिल क्या क्लास खिलाड़ी हैं)

Shubman Gill has a batting average of 𝟓𝟕.𝟗𝟎 after 12 ODI innings 🌟🏏 579 Runs💯 1 Century💎 3 Fifties💥 102.65 Strike-rate1 run Missed and half-centuries Missed but well knocked 🤩💥 https://t.co/HBIdrJ8bUd

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
2 comments