दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अंतिम टी20 मुकाबले (IND vs SA) में टीम इंडिया को पराजय का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम (Indian Team) 49 रनों के अंतर से हार गई। इंदौर में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 227 रन बनाए।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए। रोहित शर्मा के बाद अन्य बल्लेबाज भी लगातार आउट होते रहे। दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा की खराब बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ)
(निराश न हों, उन्होंने इस प्रारूप में टीम के लिए पहले से ही काफी कुछ किया है। अब समय आ गया है कि हम चिंता करने के बजाय उनकी छोटी पारी को महत्व देना शुरू करें क्योंकि मुझे डर है कि हम टी20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा को और नहीं देखेंगे)
(शानदार सीरीज जीत की बधाई रोहित शर्मा)
(तीसरा टी20 हारने और जीरो स्कोर बनाने के बाद रोहित शर्मा ट्रॉफी लेते हुए)
(दिनेश कार्तिक के आउट होने पर रोहित शर्मा परेशान हो गए और मजाक यह है कि खुद जीरो पर आउट हुए)