रोहित शर्मा की खराब बल्लेबाजी के बाद ट्विटर पर आए ट्रोल्स, जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली

रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए (फोटो - BCCI)
रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए (फोटो - BCCI)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अंतिम टी20 मुकाबले (IND vs SA) में टीम इंडिया को पराजय का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम (Indian Team) 49 रनों के अंतर से हार गई। इंदौर में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 227 रन बनाए।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए। रोहित शर्मा के बाद अन्य बल्लेबाज भी लगातार आउट होते रहे। दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा की खराब बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरस्त प्रतिक्रियाएं आई।

@ImRo45 on @HarshalPatel23 "yeah he's came out of an injury let's give him sometime to settle.meanwhile harshal patel after many matches still giving away 50-60 runs on average.. Le Rohit sharma #Indiancricketteam @BCCI #INDvsSAT20I #StarSports #HarshalPatel https://t.co/Zh70Uh2bze
Captain Rohit Sharma with batsman Rohit Sharma https://t.co/BltjBAWfc3

(कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ)

@2_Meenu23 Don't be sad, he's done enough for the team in this format already. It's time we start cherishing his short innings nowadays instead of worrying because I am afraid we won't see more of Rohit Sharma in the shortest format after the T20 WC.

(निराश न हों, उन्होंने इस प्रारूप में टीम के लिए पहले से ही काफी कुछ किया है। अब समय आ गया है कि हम चिंता करने के बजाय उनकी छोटी पारी को महत्व देना शुरू करें क्योंकि मुझे डर है कि हम टी20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा को और नहीं देखेंगे)

@HiteshDhiman28 Rohit Sharma bahut tense Dikhta ground per aur over acting bahut karta haim
Congratulations Rohit Sharma for a wonderful Series Win😼😼#INDvSA #Deepak https://t.co/wAraIdRjGc

(शानदार सीरीज जीत की बधाई रोहित शर्मा)

Rohit Sharma receiving winning trophy after scoring 0 runs and losing 3rd T20 #INDvSA https://t.co/i8WHh5hykB

(तीसरा टी20 हारने और जीरो स्कोर बनाने के बाद रोहित शर्मा ट्रॉफी लेते हुए)

rohit sharma getting pissed off by the way dinesh karthik got out is so funny, bhai you got out for a duck today 😭

(दिनेश कार्तिक के आउट होने पर रोहित शर्मा परेशान हो गए और मजाक यह है कि खुद जीरो पर आउट हुए)

Rohit Sharma entered in dressing room before the innings, looked at everyone and said.."Aaj sab ko batting milegi..."
Not going to Tweet Until Rohit Sharma Masterclass. (May reply)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
5 comments