भारतीय टीम (Indian Team) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ इंदौर में खेले गए अंतिम टी20 मुकाबले (IND vs SA) में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को इस मुकाबले में 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम 178 रन बनाकर आउट हो गई।रोहित शर्मा ने कहा कि एक टीम के रूप में हमने शुरुआत में कहा था कि परिणाम के साथ चाहे कुछ भी हो जाए सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। हम एक टीम के रूप में बेहतर होते रहना चाहते हैं। टीमें काफी चुनौतीपूर्ण रही हैं, वे सभी विभागों में चुनौती दे सकती हैं। कुछ हम लंबे समय से बात कर रहे हैं। हमें बहुत सी चीजों को देखने की जरूरत है। हँसते हुए रोहित ने कहा कि सूर्या की फॉर्म चिंता का विषय है। भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि हमें अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है। हम दो क्वालिटी टीमों के खिलाफ खेले लेकिन हमें कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हमें देखना होगा कि हम और क्या बेहतर कर सकते हैं। हम उस दिशा में काम कर रहे हैं, लोगों को बहुत स्पष्टता की जरूरत है, यह सुनिश्चित करना मेरा काम है कि ऐसा हो। हमें काम करते रहने और जवाब खोजने की आवश्यकता है। BCCI@BCCISouth Africa win the third & final T20I of the series. But it's #TeamIndia who clinch the series -. Scorecard bit.ly/INDVSA-3RDT20I#INDvSA152091South Africa win the third & final T20I of the series. But it's #TeamIndia who clinch the series 2⃣-1⃣. 👏 👏Scorecard ➡️ bit.ly/INDVSA-3RDT20I#INDvSA https://t.co/S5GTIqFAPQटी20 वर्ल्ड को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि टीम के बहुत से लोग ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, इसलिए हम वहां जल्दी जा रहे हैं। हम पर्थ की उछाल वाली पिचों पर खेलना चाहते हैं, देखना चाहते हैं कि हम वहां जाकर क्या कर सकते हैं। टीम के केवल 7,8 सदस्य ही ऑस्ट्रेलिया गए हैं, इसलिए हमने कुछ अभ्यास मैचों का आयोजन किया है। हमें यह समझने की जरूरत है कि हम कौन सा कॉम्बिनेशन खिला सकते हैं।