भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच निर्णायक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस टी20 मैच से सीरीज जीतने वाली टीम का फैसला होना था लेकिन बारिश के कारण ऐसा नहीं हो पाया और सीरीज भी 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो गई।
टॉस के बाद लगातार बारिश ही होती रही। एक बार खेल शुरू हुआ था लेकिन फिर से इसे रोकना पड़ा। अंत में निर्धारित समय तक बारिश के कारण मुकाबला शुरू नहीं हुआ और मैच रद्द किया गया। ट्विटर पर इसे लेकर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई।
(आईपीएल में कोलकाता में थोड़ी बारिश के बाद आरसीबी फैन्स गांगुली को कोस रहे थे और अब चिन्नास्वामी में ऐसा हो रहा है, कर्मा)
(चिन्नास्वामी स्टेडियम को हिल स्टेशन में बदल देना चाहिए, जहाँ लोग आकर बारिश का आनन्द उठा सके)
(चिन्नास्वामी भी उनको बिना कोहली के नहीं खेलने देना चाहता)
(चिन्नास्वामी में हर्षल और दिनेश कार्तिक को देखना चाहती थी लेकिन बारिश आ गई)
(अगर बीसीसीआई की जगह ईसीबी होती तो चिन्नास्वामी में बुक टिकट के पैसे वापस कर देती)
(सीरीज का अंत इस तरह नहीं होना चाहिए था, चिन्नास्वामी में एक मनोरंजन गंवा दिया)
(चिन्नास्वामी स्टेडियम के क्राउड के लिए बुरा लग रहा है)