भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय गुवाहटी में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs SA) के दूसरे मैच के लिए मौजूद है। इस बीच असम पुलिस के एक अधिकारी पोनजीत दोवराह (Ponjit Dowarah) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ तस्वीर पोस्ट की है।
गुवाहटी में अब तक बहुत ही सीमित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला गया है। ऐसे में आम से लेकर खास लोग सभी भारत के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी स्थानीय लोग क्रिकेट के रंग में नजर आ रहे हैं। इस बीच पुलिस अधिकारी पोनजीत दोवराह ने रोहित के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है और उन्होंने इस पोस्ट में भारतीय कप्तान को भी टैग किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा,
'बेस्ट ऑफ लक। एक सेंचुरी तो बनती है रोहित।'
भारत ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया था। उस मैच में रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। वह कगिसो रबाडा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक को कैच थमाकर आउट हो गए थे। ऐसे में रोहित दूसरे टी20 में अच्छी पारी खेलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ सकते हैं रोहित शर्मा - ग्रीम स्वान
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि भले ही रोहित शानदार लय में नहीं चल रहे हों लेकिन वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में शतक लगा सकते हैं।
स्वान ने स्पोर्ट्स 18 के साथ बातचीत में कहा, "रोहित निश्चित रूप से टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगा सकते हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है। मुझे रोहित शर्मा के बारे में कोई चिंता नहीं है। वह नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं। भले ही वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन भारतीय टीम लगातार बड़े स्कोर पोस्ट कर रही है।"