IND vs SA : तीसरे टी20 मुकाबले के लिए इंदौर पहुंची भारतीय टीम, BCCI ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी 

इंदौर पहुंचे रोहित शर्मा और दीपक चाहर
वीडियो में रोहित शर्मा और दीपक चाहर भी नजर आये

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम सीरीज (IND vs SA) का अंतिम मुकाबला आज खेलेगी। यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना है। इसके लिए भारतीय टीम इंदौर पहुंच चुकी है। बीसीसीआई (BCCI) ने इससे जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है।

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक और अन्य खिलाड़ियों को देखा जा सकता है। वीडियो में खिलाड़ियों को गुवाहाटी के होटल से निकलकर बस में चढ़ते, एयरपोर्ट पर, फ्लाइट में और लैंडिंग के बाद बस से इंदौर के होटल जाते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा,

गुवाहाटी (चेक), टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी टी20 मैच के लिए इंदौर पहुंच गई।

इस वीडियो पर अब फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां एक तरफ फैंस कहना है कि वो विराट कोहली और केएल राहुल को मिस करेंगे, वहीं कुछ का मानना है कि यह टीम साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने में सक्षम है। उन्हें उम्मीद है कि भारत वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 मैच जीतकर मोमेंटम अपने पास रखेगी।

बता दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज भारतीय टीम पहले ही अपने नाम कर चुकी है। पहले मैच में जहां भारत के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को केवल 106 रनों पर रोक दिया था, वहीं दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने 237 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया था।

तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम में केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया गया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित के साथ ओपनिंग करने कौन उतरेगा।

तीसरे टी20 के लिए मौजूदा भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद।

Quick Links