संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) काफी प्रभावित हैं। उन्होंने संजू सैमसन की तुलना युवराज सिंह से की और कहा कि सैमसन के अंदर इतनी क्षमता है कि वो युवराज जैसे ही 6 गेंद पर 6 छक्के लगा सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 63 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे और संजू सैमसन ने 21 रन बना भी दिए थे। हालांकि दो गेंद को वो बाउंड्री के बाहर नहीं पहुंचा सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
डेल स्टेन के मुताबिक सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिला सकते थे। उन्होंने कहा 'जैसे ही कगिसो रबाडा ने आखिरी ओवर में नो बॉल डाली मैंने कहा कि ऐसा मत करो। संजू सैमसन के साथ आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि वो क्या कर देंगे। खासकर जिस तरह के फॉर्म में वो हैं उनके पास वो विश्वास है कि वो कुछ भी कर सकते हैं। मैंने उनको आईपीएल में देखा है और आखिर के दो ओवरों में उनके पास जबरदस्त हिट लगाने की क्षमता है।'
संजू सैमसन आखिरी ओवर में 36 रन बनाकर मैच जिता सकते हैं - डेल स्टेन
डेल स्टेन ने आगे कहा 'तबरेज शम्सी आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और सैमसन को पता था कि शम्सी का दिन अच्छा नहीं रहा है। जब रबाडा ने नो बॉल डाली तो मैं नर्वस था, क्योंकि सैमसन के पास युवराज जैसी ही क्षमता है। जब टीम को 30 से ज्यादा रनों की जरूरत हो तो वो भी 6 छक्के लगा सकते हैं।'