टी20 सीरीज के बाद भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीमें अब वनडे सीरीज में आमने-सामने होने के लिए तैयार हैं। टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। उस टीम के मुकाबले वनडे टीम में काफी बदलाव हैं। एक तरह से नई टीम एकदिवसीय सीरीज में खेलेगी और शिखर धवन इसकी कमान संभाल रहे हैं। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल करना दोनों टीमों का मुख्य लक्ष्य रहेगा।
भारतीय टीम के आंकड़े एकदिवसीय मैचों में खास नहीं हैं और इसमें दक्षिण अफ़्रीकी टीम आगे है। 87 मुकाबलों में मेहमान टीम ने 49 मुकाबले जीते हैं। हालांकि भारतीय टीम को घरेलू मैदानों पर हराना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम इंडिया का पलड़ा यहाँ भारी है। टी20 सीरीज में जीत दर्ज करने के कारण भी टीम एक मोटिवेशन के साथ मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है और बेहतर खेलने वाली टीम को बढ़त मिलेगी।
संभावित एकादश
India
शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, इशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई
South Africa
टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी
पिच और मौसम की जानकारी
लखनऊ में बारिश का प्रभाव देखने को मिल सकता है। वहां बुधवार को बारिश देखने को मिली है। इसके अलावा शाम के समय ओस भी देखने को मिलेगी। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। पहले खेलते हुए 280 से ज्यादा रन बनाने की तरफ देखना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर किया जाएगा। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर यह मैच शुरू होगा।