भारतीय टीम (Indian Team) को लखनऊ में बारिश से प्रभावित मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दिल जीतने वाली बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेलते हुए जीत की उम्मीदों को ज़िन्दा रखा।
सैमसन ने 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 86 रनों की पारी खेली। उनके साथ कोई एक बल्लेबाज अंत तक टिका रहता तो शायद टीम इंडिया को इस मैच में जीत भी मिल जाती। सैमसन की धाकड़ पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई। इनमें वीरेंदर सहवाग की प्रतिक्रिया भी शामिल है।
(यह संजू सैमसन का एक साहसी प्रयास था। किस्मत अच्छी नहीं लेकिन एक बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाली पारी।)
(सैमसन शानदार खेले, मैनेजमेंट की गलती से मैच हार गए)
(विपक्षी कप्तान को पता है कि सैमसन की तारीफ कैसे करें)
(वर्ल्ड कप में चयन नहीं होने के बाद बीसीसीआई से सैमसन)
(धोनी की तरह खेलते हुए वह गेम को डीप ले गए साथ ही शांत दिमाग से खेले)
(उनको लगातार नहीं खिलाना टीम का नुकसान है)
(संजू सैमसन की क्या पारी है। इस पारी से पता चलता है कि जब संजू वर्ल्डकप टीम में नहीं थे तो लोग इतने निराश क्यों थे)