वीरेंदर सहवाग ने संजू सैमसन की तूफानी पारी को लेकर दिया अनोखा बयान, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

सैमसन अकेले ही मैच को अंत तक लेकर चले गए (फोटो - BCCI)
सैमसन अकेले ही मैच को अंत तक लेकर चले गए (फोटो - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Team) को लखनऊ में बारिश से प्रभावित मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दिल जीतने वाली बल्लेबाजी की। उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट खेलते हुए जीत की उम्मीदों को ज़िन्दा रखा।

सैमसन ने 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 86 रनों की पारी खेली। उनके साथ कोई एक बल्लेबाज अंत तक टिका रहता तो शायद टीम इंडिया को इस मैच में जीत भी मिल जाती। सैमसन की धाकड़ पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई। इनमें वीरेंदर सहवाग की प्रतिक्रिया भी शामिल है।

That was a valiant effort from Sanju Samson. Tough luck but a very high quality innings.

(यह संजू सैमसन का एक साहसी प्रयास था। किस्मत अच्छी नहीं लेकिन एक बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाली पारी।)

Sanju played really well.We lost match because of management decisions.Giving chance to flop #Ruturaj #Avesh and benching gems like rajat patidar and Deepak chahar.#Wellplayed #SanjuSamson #IndvsSAodi #ViratKohli𓃵

(सैमसन शानदार खेले, मैनेजमेंट की गलती से मैच हार गए)

Opposition captain knows how to praise...#INDvsSaf #SanjuSamson

(विपक्षी कप्तान को पता है कि सैमसन की तारीफ कैसे करें)

If "मैं हारूंगा ऐसे के तुम जीत कर पछ्ताओगे"had a faceWhat an inning❤️ 86*#wellplayed #SanjuSamson https://t.co/015QoOzNyP
Sanju to #BCCI for not selected him in #worldcup 2022....#SanjuSamson #INDvsSA https://t.co/CcxLjxfq0q

(वर्ल्ड कप में चयन नहीं होने के बाद बीसीसीआई से सैमसन)

Like Dhoni he took the game Deep p and deep .with cool and calm mind he played ..#SanjuSamson #CricketTwitter

(धोनी की तरह खेलते हुए वह गेम को डीप ले गए साथ ही शांत दिमाग से खेले)

Agar thoda Sath last batsman se mila hota to match jeet gaye hote..#SanjuSamsonWell played @IamSanjuSamson #INDvsSA
Kya har mei kya jeet mei Maja to hai Sanju ki hit mei well played Sanju bhai #SanjuSamson https://t.co/cvPVbHXJwi
Not playing him consistently is a loss to indian cricket, What a player @IamSanjuSamson 💙💙 86*#SanjuSamson #CricketTwitter #Cricket https://t.co/q9wgnWN4x7

(उनको लगातार नहीं खिलाना टीम का नुकसान है)

What an innings by Sanju Samson. This innings shows why people were so disappointed when sanju was not in the worldcup squad. #SanjuSamson https://t.co/iS2by88FAZ

(संजू सैमसन की क्या पारी है। इस पारी से पता चलता है कि जब संजू वर्ल्डकप टीम में नहीं थे तो लोग इतने निराश क्यों थे)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
1 comment