दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने बारिश से प्रभावित पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत (India) के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया। बारिश के कारण मुकाबले को 40 ओवरों का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 249 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने नाबाद अर्धशतक जमाए। इसके अलावा टीम इंडिया की फील्डिंग भी खराब रही। मोहम्मद सिराज द्वारा कैच छोड़ने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। फैन्स ने सिराज की जगह बॉल बॉय को टीम में शामिल करने की मांग की।
(बॉल बॉयज बेहतर फील्डर हैं)
(सिराज से बेहतर फील्डर बॉल बॉय है)
(इस बॉल बॉय को विराट कोहली के दोस्त मोहम्मद सिराज से रिप्लेस करो)
(मिलर काफी अच्छा खेल रहे हैं, गुजरात टाइटंस से खेलने के बाद उनका करियर रिवाइव हुआ है)
(कुलदीप यादव ने यह एक बार फिर से कर दिया)
(भारतीय फील्डिंग यूनिट के साथ क्या हुआ है...हम शेर की तरह फील्डिंग किया करते थे...क्रिकेट में फील्डिंग सबसे मूल और अहम हिस्सा है)
(भारत को तुरंत दक्षिण अफ्रीका से एक फील्डिंग कोच चाहिए)
(स्कोरकार्ड बताता है कि क्यों शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में होना चाहिए था और हर्षल पटेल को नहीं)