भारतीय टीम (Indian Team) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 8 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा केएल राहुल ने भी नाबाद 51 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने आठ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। सूर्यकुमार यादव की बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं।
(एक और प्रभावशाली खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप में वह भारत के लिए अहम हैं)
(आसमान में डायमंड की तरह ऊँचाई पर सूर्यकुमार यादव भारत के राइजिंग स्टार हैं)
(इस समय मेरे फेवरेट खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं)
(सूर्यकुमार यादव क्या खिलाड़ी हैं...बल्लेबाजी काफी आसान बना देते हैं)
(इस समय वर्ल्ड में बेस्ट खिलाड़ी)