भारतीय टीम (Indian Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ़्रीकी टीम 8 विकेट पर 106 रनों का मामूली स्कोर खड़ा कर पाई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धाकड़ स्विंग हासिल की। अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने जबरदस्त गेंदबाजी की।
अर्शदीप सिंह ने स्विंग हासिल करते हुए पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 32 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा दीपक चाहर ने भी 2 विकेट हासिल किये। इस धाकड़ प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(अर्शदीप और दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के टॉप क्रम को ध्वस्त कर दिया)
(यह अपनी टीम है जो अपने पुराने रंग में दिख रही है...वर्ल्ड कप अब थोड़ी दूर ही है)
(उतार चढ़ाव जीवन का हिस्सा है लेकिन अर्शदीप सिंह किंग हैं)
(दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने उचित स्विंग क्वालिटी दिखाई है)
(यह इंडिया है या इंग्लैंड, भारत में इस तरह स्विंग नहीं देखी)