पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को कटक में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक जब तक कोई इंजरी ना हो टीम में बदलाव नहीं करना चाहिए।
भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया था। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 20वें ओवर में 3 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया था। गेंदबाजों का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था।
भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव ना करे - आकाश चोपड़ा
हालांकि इसके बावजूद आकाश चोपड़ा टीम में कोई बदलाव नहीं चाहते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक जो टीम दिल्ली में खेली थी उसे बरकरार रखना चाहिए और किसी भी प्लेयर को बाहर नहीं बैठाना चाहिए। उन्होंने कहा,
सिर्फ एक मैच के आधार पर मैं किसी बदलाव की सलाह नहीं दूंगा। जब तक किसी प्लेयर को इंजरी ना हो उसे आप बाहर मत बैठाइए। अर्शदीप शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और काफी सारे यॉर्कर्स डालते हैं लेकिन हर्षल पटेल भी बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनका एक ओवर महंगा रहा था लेकिन भुवनेश्वर कुमार के भी तो एक ओवर में 22 रन पड़ गए थे। अर्शदीप को मौका जरूर मिलेगा लेकिन मुझे नहीं लगता है कि भारतीय टीम को इस मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव करना चाहिए।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और भारतीय टीम चाहेगी कि इस मुकाबले को जीतकर वो सीरीज में वापसी करें।