भारतीय टीम को फिर मिला नया कप्तान, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कई नए खिलाड़ी शामिल

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल किये गए हैं

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया गया है। शिखर धवन को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। कई बड़े खिलाड़ियों को इस टीम से रेस्ट दिया गया है। उनके अलावा श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार चुने गए हैं। इनमें रजत पाटीदार और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को पहली बार जगह मिली है। उनके अलावा शाहबाज अहमद भी इस टीम में शामिल किये गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ी इस टीम में नहीं हैं, क्योंकि वे सभी 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जायेंगे।

भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

गौरतलब है कि वनडे टीम में पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन को कप्तानी करते हुए देखा गया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल भी टीम इंडिया के कप्तान थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया घर पर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीम के खिलाड़ी इस टीम में शामिल नहीं किये गए हैं।

शिखर धवन का नेतृत्व वनडे क्रिकेट में अच्छा रहा है। देखना होगा कि घरेलू मैदानों पर पचास ओवर के प्रारूप में धवन की कप्तानी कैसी रहेगी। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma