भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने बीते मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया। इस सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम ने जमकर जश्न मनाया है।
वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट पोस्ट किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी जीत का जश्न नाचते हुए मना रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि धवन समेत भारतीय खिलाड़ी 'बोलो तारा रा रा' गाने में ठुमके लगा रहे हैं।
धवन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,
'जीत के बोलो तारा रा रा'
भारतीय खिलाड़ियों का यह अंदाज बहुत पसंद किया जा रहा है और इस वीडियो को अब तक साढ़े सात लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है। इस वीडियो पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी 'तारा रा रा' कमेंट किया है।
वहीं अगर मैच की बात करें तो कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी मेहमान टीम महज 99 पर ही सिमट गई। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने अपने 4.1 ओवरों में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनके अलावा शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में छोटे से लक्ष्य को भारत ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए और वह अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए।
जीत के बाद कप्तान धवन ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा, "जिस तरह से लड़कों ने सीरीज में खेला, मुझे उन पर गर्व है। जिस तरह से उन्होंने जिम्मेदारी निभाई और परिपक्वता दिखाई। सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हमने पहले गेम में कुछ कैच छोड़े, लेकिन हमने कभी खुद पर दबाव नहीं डाला। मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहने की कोशिश करूंगा। ऐसी कठिन बल्लेबाजी पिचों पर लड़कों ने शानदार चरित्र दिखाया। गेंदबाज आज शानदार थे।"